
मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी में शाह को सदस्य बनाया






बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पूर्व गृह एवं परिवहन मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की अनुशंश पर जिला स्तरीय एमटीपी कमेटी मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी रुल्स 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर गठित जिला स्तरीय कमेटी में जामसर से सैयद शाहिन शेर शाह पंचायत समिति सदस्य बीकानेर को मनोनीति किया है। डॉ. ओ. पी. चाहर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर ने इस कमेटी का गठन कर निदेशक जन स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र प्रेषित किया है।जामसर और विधानसभा क्षेत्र लूणकरणसर के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल जी का आभार व्यक्त किया।


