बीकानेर में तापमान कम होने से बढ़ी सर्दी, सही साबित हुई विभाग की भविष्यवाणी - Khulasa Online बीकानेर में तापमान कम होने से बढ़ी सर्दी, सही साबित हुई विभाग की भविष्यवाणी - Khulasa Online

बीकानेर में तापमान कम होने से बढ़ी सर्दी, सही साबित हुई विभाग की भविष्यवाणी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। पिछले दिनों विभाग ने दस नवम्बर के बाद सर्दी बढ़ने की उम्मदी जताई थी और आज यह तापमान में गिरावट होने से सर्दी का अहसास भी बढ़ गया।

 आने वाले दिनों में बीकानेर में दिन के तापमान में भी गिरावट की उमीद की जा रही है, वहीं रात के पारे में और ज्यादा गिरावट आ सकती है। इससे पहले बुधवार को बीकानेर में दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था जबकि रात का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। महज चौबीस घंटे में तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ये कमी लगातार कम होगा।

बीकानेर संभाग के चूरू में जहां न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस था, वहीं श्रीगंगानगर में अधिकतम 32 व न्यूनतम 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा। हनुमानगढ़ में भी तापमान में लगाता आ रही गिरावट अब सर्दी का अहसास करा रही है। लोगों ने गर्म कपड़ों का उपयोग शुरू कर दिया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26