शहर के इस घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, एक लडक़ी व 4 लडक़े गिरफ्तार

शहर के इस घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, एक लडक़ी व 4 लडक़े गिरफ्तार

नागौर। नागौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खींवसर थाना क्षेत्र में हृ॥ 62 स्थित एक घर में रेड मारी। यहां सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने मौके से एक लडक़ी और 4 युवकों को पकड़ा है। पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। ये कार्रवाई नागौर ष्टह्र विनोद कुमार सीपा की लीडरशिप में खींवसर स्॥ह्र गोपाल कृष्ण द्वारा की गई।
नागौर विनोद कुमार सीपा ने बताया कि खींवसर थाना क्षेत्र में हृ॥ 62 स्थित प्रेमनगर के एक मकान में बाहरी लड़कियों को लाकर सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचना मिली थी। इस पर खींवसर स्॥ह्र गोपाल कृष्ण के साथ स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर घर में भेजा गया। अंदर अवैध सेक्स एक्टिविटीज चल रही थी। पुलिसकर्मी से मिस्ड वॉयस काल का सिग्नल मिलते ही रेड मारी गई।
घर से वर्षा पत्नी श्रवण (21) निवासी बनाड़ जोधपुर व सुभाष पुत्र भींयाराम नायक (26) निवासी खींवसर, श्रवण पुत्र घेवरराम जाट (27) निवासी बनाड़ जोधपुर, जापान पुत्र साबूदीन निवासी (35) मुंडवा और श्रवण पुत्र कानाराम भाट (32) निवासी पाली को अरेस्ट किया गया है।
घर में चल रहा था देह व्यापार
सुभाष नायक यहां इस मकान में बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार का धंधा कर रहा था। पुलिस ने मौके से देह व्यापार के रुपए और काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |