
बीकानेर में अगले 24 घंटे में कड़ाके की ठंड, यहाँ 6 गाड़ियाँ भिड़ी, एक की हुई मौत






राजस्थान में इस सीजन में सर्दी के तेवर अब तक नरम ही रहे है। नए साल का वेलकम भी कड़ाके की सर्दी से न होकर सामान्य सर्दी से होगा। भले ही पिछले 2-3 दिन से उत्तरी हवाएं चलने से राजस्थान में के कुछ हिस्से शीत लहर की चपेट में आए हो और कोल्ड-डे कंडिशन बनने के साथ पारा माइनस में चला गया हो, लेकिन सर्दी के ये तेवर अगले 24 घंटे ही रहेंगे। 29 दिसंबर से राज्य में फिर से तापमान बढ़ने लगेगा और सर्द हवा और कोहरे से राहत मिलने लगेगी। इसके बाद बीकानेर सहित प्रदेश भर में 4 जनवरी से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।वहीं, घने कोहरे का असर सड़कों पर दिखने लगा है। आज सुबह सीकर में ट्रक ने रोडवेज बस के टक्कर मार दी। घने के कोहरे के कारण छह गाड़ियां इन वाहनों से टकरा गईं। इस हादसे में रोडवेज कंडक्टर की मौत हो गई।


