बीकानेर सं./ भर्ती परीक्षा बार बार कैंसिल होने से स्टूडेंट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट आया सामने - Khulasa Online बीकानेर सं./ भर्ती परीक्षा बार बार कैंसिल होने से स्टूडेंट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट आया सामने - Khulasa Online

बीकानेर सं./ भर्ती परीक्षा बार बार कैंसिल होने से स्टूडेंट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट आया सामने

सॉरी पापा मेरे पास कुछ नहीं बचा है, इसलिए मैं जा रहा हूं। आप सभी का ध्यान रखना। हनुमानगढ़ जंक्शन में 6 दिन से लापता युवक का शव सिंचाई विभाग के जर्जर क्वार्टरों में मिला, जिसके पास मिले सुसाइड नोट में ये लिखा था। सुसाइड नोट से शुरुआती तौर पर सरकारी नौकरी नहीं लगने और बार-बार पेपर कैंसिल होने से डिप्रेशन के कारण खुदकुशी करना माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गांव मंदरपुरा, नोहर का रहने वाला 28 साल का कन्हैया लाल पारीक जंक्शन के सेक्टर 9 में नामदेव चौक के पास किराए के मकान में REET की तैयारी कर रहा था। उसके साथ अनिल निवासी खुइयां और सुनील यहां रह रहे थे।

19-20 दिसंबर की रात को कन्हैया लाल बिना बताए कहीं चला गया और नहीं लौटा। मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन स्विच ऑफ मिला। युवक के चाचा प्रेमसुख शर्मा निवासी मंदरपुरा ने जंक्शन थाना में 20 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने भी उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26