राजस्थान में कल भी बंद रहेंगे सात हजार पेट्रोल पंप, हड़ताल के दूसरे दिन नहीं बनी सहमति

राजस्थान में कल भी बंद रहेंगे सात हजार पेट्रोल पंप, हड़ताल के दूसरे दिन नहीं बनी सहमति

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में शुक्रवार सुबह से प्रदेश के 7 हजार पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे। पेट्रोल पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। 13 और 14 सितंबर को दो दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से गुरुवार शाम को एक बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6 बजे से प्रदेश के किसी भी पंप पर न तो बिक्री रहेगी और न ही डिपो से माल खरीदेंगे। दरअसल, एसोसिएशन की ओर से वैट दरों की को कम करने की मांग को लेकर दो दिन तक सांकेतिक हड़ताल की थी। साथ में चेतावनी दी थी कि यदि 14 सितंबर तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे अगले दिन यानी 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस सांकेतिक हड़ताल के बाद भी सरकार ने हठधर्मिता बनाए रखी और कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया है। ऐसे में ये निर्णय लिया गया है। हालांकि, जैसलमेर व अलवर में हड़ताल का असर नहीं होने से एसोसिएशन में फूट भी सामने आई है। इसके अलावा जोधपुर में भी कुछ पंप काम कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |