बाइक की टक्कर से दुकानदार की मौत, परिजनों ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया नामजद मामला - Khulasa Online बाइक की टक्कर से दुकानदार की मौत, परिजनों ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया नामजद मामला - Khulasa Online

बाइक की टक्कर से दुकानदार की मौत, परिजनों ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया नामजद मामला

खुलासा न्यूज नेटवर्क। संगरिया में भगतपुरा रोड पर स्पेयर पार्ट्स की दुकान के बाहर खड़ा दुकानदार बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। टक्कर लगते ही सवार बाइक छोड़कर मौके से भाग गया। इस संबंध में मृतक के भाई ने संगरिया पुलिस थाने में बाइक सवार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार अमरजीत (49) पुत्र बुधराम कुम्हार निवासी ढाणी 5 एनटीडब्ल्यू रतनपुरा हाल वार्ड 20, गली नम्बर 2, जवाहरनगर मंडी डबवाली सिरसा ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका भाई ओमप्रकाश वर्मा संगरिया में भगतपुरा रोड पर स्पेयर पार्ट्स की दुकान करता है। बुधवार को दोपहर करीब 1.30 बजे उसका भाई ओमप्रकाश अपनी दुकान के आगे खड़ा था। तभी अमरजीत (18) पुत्र सुरेश धोबी निवासी मोहल्ला कासी पुर गांव लोकहावा पीएस बलिया जिला बलरामपुर यूपी हाल निवासी बालाजी ईंट उद्योग 36 हैड ढाबां तेज गति व लापरवाही से बाइक चलाते हुए लाया और बाइक से उसके भाई के टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से ओमप्रकाश के सिर में ज्यादा चोट लगी। उसे संगरिया के सरकारी अस्पताल में लेकर गए। प्राथमिक उपचार करने के बाद ओमप्रकाश को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। राजकीय जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26