Gold Silver

पिकअप पटलने से सात जने हुए घायल, दो जने गंभीर

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में एक सडक़ हादसे में सात जने गंभीर घायल हो गये है। हादसे में दो जने गंभीर घायल है। गांव बिग्गाबास रामसरा से बिग्गा के मार्ग में एक गोलाई का मोड़ आता है और इसी मोड़ पर ट्यूबवैल की खुदाई के काम आने वाली लोरिंग ले जा रही पिकअप पलट गई। लोरिंग में सात जने सवार थे जिनमें दो जने बिग्गा गांव के थे तथा पांच जने बिग्गा बास रामसरा के थे। यहां बिग्गा निवासी 65 वर्षीय देवाराम मेघवाल व 25 वर्षीय लेखराम मेघवाल लोरिंग के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए है। बिग्गाबास रामसरा के गोविंदसिंह, छैलूसिंह, दयाल सिंह तथा 2 वर्षीय बालक सक्षम सिंह को भी चोटिल हुए है।

Join Whatsapp 26