डूडी का बढ़ा कद: बोर्ड अध्यक्ष के बाद अब दिया केबिनेट मंत्री का दर्जा - Khulasa Online डूडी का बढ़ा कद: बोर्ड अध्यक्ष के बाद अब दिया केबिनेट मंत्री का दर्जा - Khulasa Online

डूडी का बढ़ा कद: बोर्ड अध्यक्ष के बाद अब दिया केबिनेट मंत्री का दर्जा

जयपुर। राजस्थान सरकार ने बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान समेत तीन नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बोर्ड एवं निगमों में की गईं अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद इन्हें मंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि पहले राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके डॉ. चंद्रभान, ब्रजकिशोर शर्मा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी को इन नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों के तहत विभिन्न आयोग/ बोर्ड व निगमों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाया गया था. रामेश्वर डूडी को राजस्थान स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जबकि पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा को राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है.
प्रवक्ता के अनुसार अन्य सभी अध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा. सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियों के तहत पहली सूची नौ फरवरी को जारी की जिसमें 11 विधायकों सहित 58 नेताओं को 44 राज्य स्तरीय आयोग/बोर्ड/निगमों में अध्यक्ष/उपाध्यक्षों नियुक्त किया गया. दूसरी सूची इस शनिवार को जारी की गई जिसमें 67 लोगों को राज्य के विभिन्न आयोग/ बोर्ड व निगमों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य बनाया गया.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26