
बज्जू में कोरोना के सात रोगी मिले, आज रात से बाजार बंद






तिलाराम बज्जू कोरोना की दस्तक अब ग्रामीण क्षेत्रों में बज्जू उपखंड क्षेत्र के सात रोगी मिले कोरोना पॉजिटिव बज्जू के मिठडिया में तीन रोगी गोडू बज्जू क्षेत्र में आये पॉजिटिव पूरे क्षेत्र में 7 रोगी मिले इसमें दो बीकानेर रहते हैं। सम्पूर्ण प्रदेश में आज रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे रहेगा जन अनुशासन कर्फ्यू राज्य सरकार के आदेशानुसार बज्जू उपखंड क्षेत्र के बज्जू सहित क्षेत्र के बाजार बंद रहेंगे। उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत ने बताया कि जन अनुशासन कर्फ्यू में कुछ आवश्यकता सेवा को छोड़कर उपखंड के सभी बाजार बंद रहेंगे।


