योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव, भाजपा व बसपा ने जारी की पहली सूची - Khulasa Online योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव, भाजपा व बसपा ने जारी की पहली सूची - Khulasa Online

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव, भाजपा व बसपा ने जारी की पहली सूची

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की घोषणा की है. भाजपा ने पहले दोनों चरणों के 105 नाम घोषित किए. पहले चरण के 58 में से 57 सीटों के नाम घोषित किए है. दूसरे चरण की 55 सीटों में 48 सीटों के नाम घोषित किए है. शेष सीटों पर विचार विमार्श के बाद नाम घोषित होंगे. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से उम्मीदवार होंगे.

यूपी भाजपा की पहली लिस्ट जारी
मीरापुर-प्रशांत गुर्जर, नजीबाबाद-कुवंर भारतेंदु सिंह,
नगीना-डॉ.यशवंत सिंह, बढापुर-सुशांत कुमार,
धामपुर-अशोक कुमार राणा, नेहतौर-ओम कुमार,
बिजनौर-सुची मौसम चौधरी, चांदपुर-कमलेश सैनी,
नूरपुर-सीपी सिंह, कांठ-राजेश कुमार सिंह, ठाकुर द्वारा-सर्वेश कुमार सिंह
मुरादाबाद ग्रामीण-केके मिश्रा, मुरादाबाद नगर- रितेश गुप्ता, कुंडरकी- प्रजापति
बिलारी-परमेश्वर लाल सैनी, चंदौसी-गुलाबो देवी

 

बसपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 53 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की
यूपी भाजपा की पहली लिस्ट जारी:
बेहट-नरेश सैनी, सहारनपुर नगर-राजीव गुंबर, सहारनपुर-ज़गपाल
देवबंद-ब्रजेश सिंह, रामपुर मनिहारीन- देवेंद्र निम
गंगोह-किरनपाल सिंह, कैराना-मृगांका सिंह, थाना भुवन-सुरेश राणा
शामली-तेजेंद्र निरवाल, बुढ़ाना-उमेश मलिक, चरथावल-नरेश कश्यप
पुरकाजी-प्रमोद उटवल, मुजफ्फरनगर-कपिलदेव अग्रवाल, खतौनी-विक्रम सिंह सैनी

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26