इस साल शेयर बाजार ने 18% का रिटर्न दिया - साल के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 170 अंक गिरकर बंद, ट्राइडेंट टेकलैब्स का शेयर 185% चढ़ा - Khulasa Online इस साल शेयर बाजार ने 18% का रिटर्न दिया - साल के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 170 अंक गिरकर बंद, ट्राइडेंट टेकलैब्स का शेयर 185% चढ़ा - Khulasa Online

इस साल शेयर बाजार ने 18% का रिटर्न दिया – साल के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 170 अंक गिरकर बंद, ट्राइडेंट टेकलैब्स का शेयर 185% चढ़ा

साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार (29 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 170 अंक की गिरावट के साथ 72,240 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 47 अंक की गिरावट रही, यह 21,731 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिली।

इस साल सेंसेक्स 18.10% और निफ्टी 19.42% चढ़ा है। दोनों ही इंडेक्स पर सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर टाटा मोटर्स रहा। टाटा मोटर्स ने इस साल निवेशकों के पैसों को करीब दो गुना कर दिया है। 2 जनवरी को यह शेयर 394 रुपए का था, जो अब बढ़कर 779.40 रुपए का हो गया है। वहीं मिडकैप और स्माल कैप इंडेक्स करीब 45% चढ़े हैं।

ट्राइडेंट टेकलैब्स का शेयर 180% ऊपर लिस्ट
ट्राइडेंट टेकलैब्स ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर शानदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर NSE SME पर ₹98.15 लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹35 से 180% ऊपर है। बाद में इसमें और तेजी देखने को मिली और यह 103.05 रुपए पर बंद हुआ। स्माल एंड मीडियम साइज इंटरप्राइजेज (SME) कंपनी ट्राइडेंट का शेयर 502.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इनोवा कैपटैब लिमिटेड की फ्लैट लिस्टिंग
फार्मा कंपनी इनोवा कैपटैब लिमिटेड की स्टॉक एक्सचेंज में फ्लैट लिस्टिंग हुई। कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1.81% प्रीमियम के साथ प्रति शेयर ₹448 पर लिस्ट हुआ। इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इनोवा कैपटैब लिमिटेड की लिस्टिंग ₹452.10 प्रति शेयर पर हुई, जो इश्यू प्राइस से 1% का प्रीमियम है। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड 426-448 रुपए प्रति शेयर रखा था।

कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी गुरुवार (28 दिसंबर) को नया ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 72,484 और निफ्टी ने 21,801 का स्तर छुआ था। हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 371 अंक की तेजी के साथ 72,410 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26