कप्तान रोहित का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ फिट! दूसरे टेस्ट में लगाएगा साउथ अफ्रीका की लंका - Khulasa Online कप्तान रोहित का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ फिट! दूसरे टेस्ट में लगाएगा साउथ अफ्रीका की लंका - Khulasa Online

कप्तान रोहित का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ फिट! दूसरे टेस्ट में लगाएगा साउथ अफ्रीका की लंका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज टीम इंडिया के लिए शर्मनाक रहा है। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित एंड कंपनी को मेजबान टीम ने एक पारी और 32 रन से पटखनी दी। हालांकि, केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा बूस्टर मिला है। टीम का स्टार खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान पूरी तरह से फिट दिखाई दिया है और अपने दमदार खेल से रंग जमाने को तैयार है।

वापसी को तैयार स्टार खिलाड़ी

दरअसल, हम जिस स्टार खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि रविंद्र जडेजा हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जडेजा को सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस सेशन में देखा गया, जहां जड्डू पूरी तरह से फिट नजर आ रहे थे। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि जडेजा 30 से 40 मीटर की स्प्रिंट भी करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान भारत का स्टार ऑलराउंडर किसी भी तरह की परेशानी या दिक्कत में दिखाई नहीं दिया।

गेंदबाजी करते हुए भी दिखे फिट

जडेजा ने प्रैक्टिस ट्रैक पर मुकेश कुमार संग गेंदबाजी भी की और वह पूरी तरह से फिट दिखे। रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा की बॉलिंग पर भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच रजनीकांत काफी पैनी नजर बनाए हुए थे। बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट में जडेजा पीठ में समस्या होने की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे और उनकी जगह पर आर अश्विन को मौका दिया गया था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार जड्डू का रिकॉर्ड

रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। गेंदबाजी में जड्डू ने मेजबान टीम के खिलाफ खेले 8 मैचों में कुल 42 विकेट अपने नाम किए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में जडेजा एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा तीन बार कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर जड्डू को एक टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है, जहां उन्होंने 6 विकेट अपनी झोली में डाले थे।

बल्लेबाजी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जडेजा ने खेले 8 मैचों की 11 पारियों में 32 की औसत से 329 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो फिफ्टी निकली है। जडेजा का फिट होना टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्टर है, क्योंकि जड्डू की तीनों ही फॉर्मेट में हालिया फॉर्म बेहद जबरदस्त रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26