स्व. रामकिशन सियाग पुण्यतिथि : एक बार फिर ऐतिहासिक रहा रक्तदान शिविर, देखें वीडियो - Khulasa Online स्व. रामकिशन सियाग पुण्यतिथि : एक बार फिर ऐतिहासिक रहा रक्तदान शिविर, देखें वीडियो - Khulasa Online

स्व. रामकिशन सियाग पुण्यतिथि : एक बार फिर ऐतिहासिक रहा रक्तदान शिविर, देखें वीडियो

बीकानेर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूथ कांगे्रस नेता स्व. रामकिशन सियाग की 9वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान में लोगों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर सियाग को श्रद्वांजलि अर्पित की है। नोखा रोड़ भीनासर में आयोजित इस शिविर में शहर ही नहीं बल्कि दूर-दराज के गांवो से भी लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। ट्रस्ट के बिशनाराम सियाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 608 यूनिट रक्तदान हुआ है। इससे ज्यादा रक्त लेने से पीबीएम के ब्लड बैंक वालों ने मना कर दिया है। ऐसे में कई लोगों को बिना रक्तदान किए ही वापिस लौटना पड़ा। बता दें कि स्व. सियाग की हर पुण्यतिथि पर इस प्रकास का रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर 2106 लोगो का रजिस्ट्रेशन भी किया गया है, जो कि आज के शिविर में रक्तदान तो नहीं कर सके मगर ब्लड बैंक में जरूरत पडने पर रक्त देने के लिए तत्पर रहेेंगे। इस शिविर में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया, जिला प्रमुख सुशीला सिंवर, मदन गोपाल मेघवाल, नोखा प्रधान कन्हैयालाल सियाग, पांचु प्रधान प्रतिनिधि भंवर गोरछिया, बीकानेर प्रधान प्रतिनिधि मनोहर सियाग, वरिष्ठ नेता शशि शर्मा, देहात कांगे्रस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, रामपाल महाराज, प्रभुप्रेमजी सहित अनेकानेक सरपंच,पूर्व सरपंच, पार्षद, पूर्व पार्षद सहित कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी पहुंचे और स्व. रामकिशन सियाग को पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26