गजनेर रोड पर कई स्थानों पर पड़ी निर्माण सामग्री जब्त, आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही

गजनेर रोड पर कई स्थानों पर पड़ी निर्माण सामग्री जब्त, आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर मंगलवार शाम नगर विकास न्यास के दस्ते ने गजनेर रोड पर कई स्थानों पर पड़ी निर्माण सामग्री जब्त कर की। पिछले दिनों जिला कलेक्टर ने इस क्षेत्र का दौरा करते हुए सड़क के किनारे किसी भी तरह की निर्माण सामग्री के संग्रहण अथवा बिक्री नहीं करने के सख्त निर्देश दिए थे। इसी की पालना में यह कार्रवाई की गई। नगर विकास न्यास के अमले ने सड़क किनारे पड़ी बजरी, पट्टियां और ग्रिट आदि भवन निर्माण में उपयोग आने वाली सामग्री को जब्त की। सड़क के किनारे सामग्री के रखे जाने से आम जन को आवागमन में परेशानी के साथ किसी हादसे की भी आशंका रहती है। इसी को लेकर जिला प्रशासन ने यह कार्यवाही की। जिला कलेक्टर ने कहा कि भविष्य में यह कार्यवाही जारी रहेगी और मुख्य सड़कों पर निर्माण सामग्री रखने वालों के खिलाफ भविष्य में कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |