बिजली नहीं मिलने से किसानों की फसलें हुई चौपट- जाखड़ - Khulasa Online बिजली नहीं मिलने से किसानों की फसलें हुई चौपट- जाखड़ - Khulasa Online

बिजली नहीं मिलने से किसानों की फसलें हुई चौपट- जाखड़

खुलासा न्यूज बीकानेर। आज भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान ग्राम चौपाल यात्रा नोवें दिन भी जारी रही आज कुचोर अगुणी, कुचोर आथुनी, मेऊसर, मेहरामसर, बेरासर, बख्तावरपुरा, लालासर आदि गांवों में ग्राम सभा की और ग्राम वासियों को संबोधित किया। तोलाराम जाखड़ ने कहा की हर गांव में अभी लाइट की बहुत बड़ी समस्या उभर कर सामने आई हैं, मूंगफली की फसल लाइट ना मिलने की वजह से पूरी तरह से खराब हो गई हैं। किसानों को बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब फसल खराबे का बीमा क्लेम दिलवाने के लिए भारतीय किसान संघ किसानों के साथ खड़ा हैं। आज की सभाओं में पुरखाराम जाखड़ ,भैराराम अजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रहलाद, किशनलाल ,रामप्रताप, नानूराम ,सुरेश, रवि, समुद्र नाई, आदि साथ रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26