सीज सामुदायिक भवन को वापस पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी विकास समिति को सौपा - Khulasa Online सीज सामुदायिक भवन को वापस पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी विकास समिति को सौपा - Khulasa Online

सीज सामुदायिक भवन को वापस पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी विकास समिति को सौपा

 

बीकानेर। बीकानेर नगर निगम आयुक्त द्वारा सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार को सीज किया गया था वह पुनः पवनपुर दक्षिण विस्तार कालोनी विकास समिति को सौंपा
आज सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी को निगम आयुक्त से कई दौर की बातचीत के बाद कालोनी विकास समिति को सौंप दिया गया। वार्ता में पार्षद मनोज बिश्नोई, समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा व अध्यक्ष विनोद जोशी एवं निगम आयुक्त गोपाल राम शामिल रहे । इससे पूर्व कालोनी विकास समिति के आज दिनांक तक रहे समस्त अध्यक्ष पार्षद पुनीत शर्मा, जामन लाल गजरा व मनोज बिश्नोई ने संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन व जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को दिनांक 13-9-22 को समिति के समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार को अधिग्रहण के विरोध में ज्ञापन सौंपा । संभागीय आयुक्त महोदय ने जिला कलेक्टर को विधिक परीक्षण कर सात दिवस में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए । जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने जांच कर दस्तावेज सही होने के कारण सामुदायिक भवन कालोनी विकास समिति को सौंपने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये । समिति के सचिव शिवशंकर जाएगा ने संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन व जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद का समिति को सामुदायिक भवन पुनः सौंपने के लिए आभार व्यक्त किया।

बीकानेर। बीकानेर नगर निगम आयुक्त द्वारा सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार को सीज किया गया था वह पुनः पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी विकास समिति को सौंपा
आज सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी को निगम आयुक्त से कई दौर की बातचीत के बाद कालोनी विकास समिति को सौंप दिया गया। वार्ता में पार्षद मनोज बिश्नोई, समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा व अध्यक्ष विनोद जोशी एवं निगम आयुक्त गोपाल राम शामिल रहे । इससे पूर्व कालोनी विकास समिति के आज दिनांक तक रहे समस्त अध्यक्ष पार्षद पुनीत शर्मा, जामन लाल गजरा व मनोज बिश्नोई ने संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन व जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को दिनांक 13-9-22 को समिति के समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार को अधिग्रहण के विरोध में ज्ञापन सौंपा । संभागीय आयुक्त महोदय ने जिला कलेक्टर को विधिक परीक्षण कर सात दिवस में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए । जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने जांच कर दस्तावेज सही होने के कारण सामुदायिक भवन कालोनी विकास समिति को सौंपने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये । समिति के सचिव शिवशंकर जाएगा ने संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन व जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद का समिति को सामुदायिक भवन पुनः सौंपने के लिए आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26