दयानंद पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन - Khulasa Online दयानंद पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन - Khulasa Online

दयानंद पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन

 

बीकानेर दयानंद पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी व बाल मेले का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर एस एस ई इंजीनियर सुरेश कुमार नेहरा ने फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेहरा ने कहा कि दयानंद पब्लिक स्कूल में छात्रों द्वारा किया गया यह नवाचार निश्चित रूप से भावी पीढ़ी के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा यही वह छात्र छात्राएं हैं जो भविष्य में भारत की विज्ञान व प्रौद्योगिकी को ऊंचाइयों के शिखर तक लेकर जाएंगे । नेहरा ने कहा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण स्थापित करने के लिए दयानंद पब्लिक स्कूल का यह प्रयास भविष्य में सबके लिए मिसाल बनेगा। नेहरा ने वैज्ञानिक माहौल बनाने के लिए शाला के प्रबंधन का व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन के बाद छात्र छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए सभी मॉडल्स का अवलोकन किया।

इससे पूर्व अपने स्वागत भाषण में शाला के प्रधान इंजीनियर भरत कुमार ठोलिया ने कहां दयानंद पब्लिक स्कूल छात्रों में जिज्ञासा, एकाग्रता व नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए हमेशा से ही प्रयासरत रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल में प्रत्येक छात्र की जिज्ञासा के शमन का प्रयास किया जाता है। उन्होंने ऐलान किया निकट भविष्य में शाला को संपूर्ण रूप से डिजिटिलाइजेशन किया जाएगा। विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल को प्रदर्शित किया गया। शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडल्स की आए हुए अतिथियों अभिभावकों ने मुक्त कंठ से सराहना की।

स्कूल की प्राचार्य श्रीमती दीपिका सहारण ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में दर्शाये गए विभिन्न मॉडल में मुख्य रूप से मोटर बोट, सेव अर्थ सेव लाइफ, इलेक्ट्रिक अलार्म, हाइड्रो पावर डैम, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, टेंपरेरी डीजे, सोलर लाइट, हाइड्रोलिक जेसीबी, अर्थ डिस्क, भूकंप अलार्म, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, हाइड्रोलिक इलेक्ट्रिक सिस्टम, ड्रिप इरिगेशन जैसे मॉडल की आए हुए अतिथियों ने जमकर सराहना की । कार्यक्रम का संचालन साइंस डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष श्रीमती सीमा राजपुरोहित ने किया।

विज्ञान मेले के अवसर पर छात्रों के लिए मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें कई तरह के खेल व खाने पीने की स्टॉल्स पर विधार्थियों ने खाने-पीने का लुत्फ उठाया ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26