सुरक्षा एजेंसियों ने टायर की दुकान चलाने वाले को पकड़ा, करता था पाकिस्तान की जासूसी - Khulasa Online सुरक्षा एजेंसियों ने टायर की दुकान चलाने वाले को पकड़ा, करता था पाकिस्तान की जासूसी - Khulasa Online

सुरक्षा एजेंसियों ने टायर की दुकान चलाने वाले को पकड़ा, करता था पाकिस्तान की जासूसी

जैसलमेर। जिले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के नेटवर्क की परतें खुलती जा रही है. जयपुर से आई सुरक्षा एजेंसियों ने पोकरण इलाके के फलसूंड गांव से एक और युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा है. पकड़ा गया युवक फतन खान फलसूंड में टायर की दुकान चलाता है. सुरक्षा एजेंसियां फतन खान से पूछताछ कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने में जुड़े और लोगों के नेटवर्क का खुलासा करने में लगी है.
फतन के बैंक खाते में भी पैसे आए थे
दरअसल बुधवार को जैसलमेर जिले चांधन गांव से पकड़े गए नवाब खान पुत्र दिते खान से जयपुर में कड़ी पूछताछ की गई. सूत्रों ने बताया कि नवाब ने पूछताछ में फतन खान का नाम लिया है. फतन खान के बारे में जानकारी मिली है कि वो भी नवाब खान के साथ पाकिस्तान गया था. पाकिस्तान में वो आईएसआई के संपर्क में आया और भारत से सेना से जुड़ी खुफिया जानकारियां पाकिस्तान भेजने लगा. इसकी एवज में उसके बैंक खाते में भी पैसे आए थे.
2-3 साल पहले आया था फलसूंड
पूर्व में पकड़े गये नवाब खान कि निशानदेही पर शुक्रवार देर रात तक फतन खान को भी दबोच लिया गया. फतन खान पुत्र खैरदीन बाड़मेर जिले के शिव गांव का निवासी है. वह फलसूंड गांव में वो लगभग 2-3 साल पहले आया था. यहां उसने टायर और ट्यूब की दुकान लगाई थी. इस दौरान वह इस काम में लिप्त हो गया.
फतन और नवाब से लगातार पूछताछ जारी है
इस दौरान वो नवाब के संपर्क में कैसे आया और किस तरह से उसने पाकिस्तान कि यात्रा की ये सब पूछताछ के बाद ही सामने आ पाएगा. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां फतन और नवाब से लगातार पूछताछ कर रही है. नवाब से जुड़े और भी लोगों से पूछताछ होने की संभावना जताई जा रही है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26