देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा आज - Khulasa Online देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा आज - Khulasa Online
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा आज

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा आज

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा आज

खुलासा न्यूज़।  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2024) रविवार दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा में देशभर के 24 लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया है, जो कि अब तक की पूर्व में हुई परीक्षाओं में सर्वाधिक संख्या है। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न कोर्सेज के लिए देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटेरनरी, चयनित नर्सिंग कॉलेजों में अनुमानत 2 लाख 10 हजार सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे।

एनटीए के राजस्थान नोडल कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि कोटा में 56 केन्द्रों पर 28 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे तक चलेगा। सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अंकित कर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है। 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में एग्जामिनेशन सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रहेगी।

5 हजार टीवी स्क्रीन से रहेगी नजर…

सूत्रों ने बताया कि एनटी की ओर से नीट यूजी परीक्षा में नकल रोकथाम को लेकर परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रहेगी। इसके लिए दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें 5 हजार टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26