सचिव व अध्यक्ष पर लगा लाखो रूपये गबन करने का आरोप, मामला दर्ज - Khulasa Online सचिव व अध्यक्ष पर लगा लाखो रूपये गबन करने का आरोप, मामला दर्ज - Khulasa Online

सचिव व अध्यक्ष पर लगा लाखो रूपये गबन करने का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना को एक इस्तगासे के तहत एक मामला सामने आया जिसमें परिवादी रामकुमार पुत्र धर्मपाल जाति जाट निवासी 34 केवीईडी ने बताया कि मुझे ग्रामीण वन सुरक्षा समिति 21 केजेडी रैज बैरियावाली द्वारा नरेगा के तहत काम करने के लिए मुखिया बनाया गया जिसके तहत लाखों रुपये के काम हुआ। लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो उसके लिए टालमटोल करको गबन कर लिया। परिवादी रामकुमार ने सचिव ग्र्रामीण सुरक्षा समिति नवरतन पुत्र ख्यालीराम निवासी अडमालसर तहसील सरदाशहर हाल सहायक वनपाल रेंज बैरियावाली,  अध्यक्ष लखवनिद्र सिंह पुत्र करपालसिंह निवासी 21 केजेडी खाजूवाला, राजपाल पुत्र बलेदव सिंह निवासी 21 केजेडी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रामकुमार ने बताया नरेगा के तहत भुगतान की अनुशंषा क्षेत्रिय वन अधिकारी सहायक वन संरक्षक व उपवन सरंक्षक मुखिया के खाते में करने के आदेश सचिव व अध्यक्ष को दिये कुल राशि 3,19, 995 रुपये बनती थी। भुगतान के लिए बार बार सचिचव व अध्यक्ष से संपर्क करता रहा रोज आज कल
कहते रहे इस दौरान दिनांक 10 अगस्त 2021 को बिना हस्ताक्षर वाला चैक दिया और कहा कि कल खाते में रकम आने पर हस्ताक्षर करेंगे। जब दूबारा फिर 12 अगस्त को गया तो तीनों ने कहा कि अब रकम नहीं मिलेगी यह हम लोग खायेंगे लोग कपड़े तेरे फाड़ेगें तुम्हारी ईमानदारी का भूत उतारना है हमे अगर हिस्सा नहीं मिलता है तो हम उसका मूल ही गायब कर देते है। हमने उक्त रकम राजपाल सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी 21 केजेडी के खाते में डालकर निकाल लिए है। जब परिवादी ने उस व्यक्ति को फोन
करके पूछा तो उसने कहा कि मुझे तो मेरे खाता नंबर नवरतन व अध्यक्ष ने मांगे थे और कहा तेरे खाते में पैसे डालेगे जो निकालकर हमें दे देना जिसमें से 20,000 तुम्हे देंगे। मैने मेरी रकम लेकर बाकी सारी रकम निकालकर दे दी है। जब इस घटना की शिकायत पूर्व सचिव सतपाल को बताया कि उन्होंने कहा मामला हमारे अधिकार में नहीं है।

जब अंत में 2 नवम्बर 2021 को डीएफओ से मिला तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि नवरतन व अध्यक्ष जिम्मेदार है वो नहीं दे रहे है तो कानूनी कार्यवाही करें। रामकुमार ने इस्तगासे में नचरतन व अध्यक्ष लखविन्द्र राजपालसिंह व अन्य अधिकारियों ने मिली भगत कर क्षेत्रिय वन अधिकारी की सह पर नियम के विरुद्ध मेरे नाम से जारी रकम दूसरे के खाते में डालकर फिर निकाल कर हजम कर दिये। पुलिस ने धारा 420, 487, 468, 471, 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच उनि महेन्द्र सिंह को दी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26