सेकेंड ग्रेड भर्ती एग्जाम : सरकारी स्कूल में लेक्चरर सहित दो डमी कैंडिडेट गिरफ़्तार

सेकेंड ग्रेड भर्ती एग्जाम : सरकारी स्कूल में लेक्चरर सहित दो डमी कैंडिडेट गिरफ़्तार

उदयपुर में बुधवार को हुई सेकेंड ग्रेड भर्ती एग्जाम में पंजीकृत परीक्षार्थी की जगह डमी कैंडिडेट बनकर एग्जाम देने आए 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें मनोहर लाल म का डमी कैंडिडेट सरकारी स्कूल में लेक्चरर है। दूसरा नरेन्द्र सिंह एग्जाम की तैयारी करता है। पहला मामला सरकारी स्कूल ए​कलिंगपुरा केन्द्र का है। जहां आरोपी जालोर में सांचोर निवासी मनोहर लाल विश्नोई अभ्यर्थी अशोक पारीख की जगह डमी कैंडिडेट बनकर पहुंचा। पेशे से सरकारी स्कूल में लेक्चरर मनोहर पहली पारी की एग्जाम दे चुका था।

दूसरी पारी में एग्जाम कक्ष में जब इनविजिलेटर द्वारा फोटो-पहचान पत्र का सख्ती से मिलान किया जा रहा था, तभी उसे खुद के पकड़े जाने का डर लगने लगा। कड़ी चैकिंग देखकर वह पहले तो ​इन्विजीलेटर से पूछकर पानी पीने बाहर गया। फिर 5 मिनट बाद वापस टॉयलेट करने के लिए गया, तभी वहां से उसने दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया। ऐसे में वहां मौजूद पुलिस जवानों ने उसका पीछा करते दबोच लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |