बेसिक इंग्लिश स्कूल में शीतकालीन शिविर (FUN FESTA) का शुभारंभ - Khulasa Online बेसिक इंग्लिश स्कूल में शीतकालीन शिविर (FUN FESTA) का शुभारंभ - Khulasa Online

बेसिक इंग्लिश स्कूल में शीतकालीन शिविर (FUN FESTA) का शुभारंभ

बीकानेर।आज दिनांक 21/12/ 2022 को बेसिक इंग्लिश स्कूल में शिविर का शुभारंभ किया गया संस्था के डायरेक्टर श्री *नारायण दास व्यास* ने बताया कि यह शिविर पांच दिवसीय है इस शिविर का मूल उद्देश्य छात्र छात्राओं को सामाजिक उपयोगी उत्पादन एवं समाज सेवा के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्यों की जलवायु वेशभूषा खानपान एवं संस्कृति के बारे में जानकारी देना है साथ ही उन राज्यों से संबंधित महान पुरुषों के जीवन के बारे में भी ज्ञान करवाया जाएगा शिविर में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रहेंगे
शिविर के शुभारंभ के मुख्य अतिथि श्रीमान *बी.जी. व्यास* (रिटायर्ड XEN) विशिष्ट अतिथि श्री *हरि नारायण व्यास मन्नासा* रिटायर्ड लेखा अधिकारी एवं ज्योतिषाचार्य सहायक अतिथि श्री *शिव प्रकाश सोनी* समाजसेवी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती *अंबिका व्यास* ने की
कार्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान *बी.जी. व्यास* जी ने बताया कि ऐसे शिविर छात्रों के हितकारी है इसमें छात्र विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान प्राप्त करेगा एवं सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करेगा कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के तिलक के साथ मंगलाचरण द्वारा किया गया तथा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किए गए शाला स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम पर प्रकाश डालें । शिविर प्रभारी सुश्री *सोनाली जांगिड़* ने महापुरुषों के नाम से कक्षावार दल वितरित किए । कार्यक्रम का संचालन शाला के वरिष्ठ व्याख्याता एवं प्रभारी *श्री विमल स्वामी* ने किया उन्होंने शिविर का संक्षिप्त परिचय दिया कार्यक्रम के अंत में संस्था के डायरेक्टर ने सभी अतिथियों को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26