गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया की द्वितीय पुण्यतिथि कल

गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया की द्वितीय पुण्यतिथि कल

नोखा। प्रसिद्ध गौसवी भामाशाह और समाजसेवी ब्रह्मलिन गौभक्त संत पदमाराम कुलरिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर सिलवा में सत संगत रखा गया है। राज जांगिड ने बताया कि बीकानेर ही नहीं राजस्थान से बाहर देश भर में अपनी गौ भक्ति व बालिका शिक्षा और चिकित्सा तथा पर्यावरण एवं जनसेवा के माध्यम से हर क्षेत्र में आगे बढ़-चढक़र तन-मन और धन से समर्पित रहनें वालें सभी के प्रेरणास्रोत गौसेवी संतश्री पदमाराम कुलरिया की तिथि अनुसार 10 जनवरी को द्वितीय पुण्यतिथि पर रूप से कई संतों के मुखारविंद से भजन किर्तन मूलवास सिलवा पदम पैलेस में रूप से रखी गई है। जांगिड़ ने बताया की उनके पुत्र सर्व शंकरलाल, शंकरलाल, धर्मचंद कानाराम कुलरिया ने उनकी सेवा की और संतश्री पदमाराम जी की हर इच्छा पुरी करने की कोशिश करते रहें और इन्हीं सेवा भाव में राजस्थान ही नहीं उनके तीनों पुत्रों ने देशभर की कई सामाजिक संस्थाओं और गौशालाओं तथा कई धार्मिक स्थलों पर अपने पिता संत पदमाराम द्वारा जलाई गई। सहभागिता के दीपक की लो को आज तक ही नहीं सदैव जीवनभर अपने पिता की याद में जलाए रखनें के संकल्प के साथ तन, मन, धन
से सदैव समर्पित है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |