
18 वर्षीय युवक की नहर में कूदने की आशंका के चलते एसडीआरएफ टीम कर रही है तलाश






बीकानेर। 18 वर्षीय एक युवक के नहर में कूदने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक शव नहीं मिला है, लेकिन तलाश जारी है। मामला पूगल पुलिस थाना क्षेत्र के आईजीएनपी नहर 750 हैड अमरपुरा का है। जहां अमरपुरा निवासी 18 वर्षीय किशनाराम पुत्र आदूराम के नहर में कूदने की आशंका हैं, क्योंकि युवक के कपड़े व चप्पल नहर किनारे पड़े मिले है। जिनके आधार पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम नहर में तलाश कर रही है। पूगल थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि घटना 4 फरवरी की है, जहां एक युवक के नहर में गिरने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और अपने स्तर पर तलाश शुरू की, परंतु शव नहीं मिला। उन्होंने बताया कि शनिवार को एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है।


