चोरों के हौसलें बुलंद: दिन- दहाड़े दुकान की तिजोरी से लाखों रुपए किये पार - Khulasa Online चोरों के हौसलें बुलंद: दिन- दहाड़े दुकान की तिजोरी से लाखों रुपए किये पार - Khulasa Online

चोरों के हौसलें बुलंद: दिन- दहाड़े दुकान की तिजोरी से लाखों रुपए किये पार

बीकानेर। शहर में चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। को चोरों ने दिन-दहाड़े दुकान की तिजोरी तोडक़र लाखों रुपए ले गए। पौन घंटे के दरम्यिान चोर ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय दुकान मालिक व मुनीम कोई काम से बाहर गए हुए थे और ऑफिस व दुकान का शटर खुला था। चोरों ने करीब पौन घंटे में बड़े इत्मीनान से चोरी की और रफूचक्कर हो गए। मालिक व मुनीम जब वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने नयाशहर पुलिस को सूचना दी।
पूगल रोड़ स्थित गौण (ऊन) मंडी में मूंधड़ा बद्रर्स की 70 नंबर दुकान है। दुकान मालिक जस्सूसर गेट निवासी श्यामसुंदर मूंधड़ा ने बताया कि शुक्रवार शाम को साढ़े पांच बजे तक वह दुकान में बैठा था। साढ़े पांच बजे बाद वह दुकान से निकला। तब मुनीम सीताराम भी नहीं था। दुकान का शटर व ऑफिस खुला था। पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति आए और दुकान की तिजोरी का ताला तोडक़र उसमें रखे दो लाख 65 हजार रुपए चोरी कर ले गए।
मूंधड़ा ने बताया कि साढ़े पांच बजे वह दुकान से गया और सवा छह बजे मुनीम दुकान आया तो उसने तिजोरी का ताला टूटा देखकर घबरा गया। उसने घटना की जानकारी दी। तब वहां पहुंचा। नयाशहर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।
मूंधड़ा ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई है। वारदात करने वाले युवकों में से एक युवक दुकान के अंदर था जबकि दूसरा दुकान के आगे खड़ा निगरानी रख रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पीडि़त व्यापारी की रिपोर्ट पर ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मूंधड़ा ने बताया अक्सर तिजोरों में लाखों रुपए होते हैं। हमेशा दोपहर तक किसानों को भुगतान कर दिया जाता है। इसी तरह शुक्रवार को किसानों को लाखों रुपए का भुगतान किया जा चुका था। शेष भुगतान शाम को करना था लेकिन उससे पहले ही चोर तिजोरी तोडक़र अपना काम कर गए। गनीमत रही कि दिन में कुछेक किसानों को भुगतान कर दिया, जिससे वह रुपए बच गए।
चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों ने रोष जताया है। व्यापारियों का कहना है कि चोरों ने नाक में दम कर रखा है। चोर उनकी गाढ़ी कमाई को कुछ ही पलों में लूट ले जा रहे हैं ओर हम बेबस है। चोरों में पुलिस को खौफ तक नहीं है। चोर आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक चोरी का खुलासा करती है तब तक चोर पांच नई वारदात को अंजाम दे चुके होते हैं। व्यापारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव से चोरों पर लगाम लगाने एवं गश्त बढ़ाने की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26