कल से स्कूल-कॉलेज, पार्क और सैलून बंद; निजी और प्राइवेट संस्थान 50 प्रदेश कैपेसिटी से चलेंगे - Khulasa Online कल से स्कूल-कॉलेज, पार्क और सैलून बंद; निजी और प्राइवेट संस्थान 50 प्रदेश कैपेसिटी से चलेंगे - Khulasa Online

कल से स्कूल-कॉलेज, पार्क और सैलून बंद; निजी और प्राइवेट संस्थान 50 प्रदेश कैपेसिटी से चलेंगे

बंगाल। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बंगाल सरकार ने 3 जनवरी से ज्यादातर संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है। इनमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिडिय़ाघर, एंटरटेनमेंट पार्क शामिल हैं। बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने बताया कि सोमवार से राज्य में सभी सरकारी और निजी दफ्तर 50त्न क्षमता के साथ चलेंगे। सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल होंगी।
कोरोना से जुड़े अन्य अपडेट्स
जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में 13 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रियासी जिले के ष्ठरू ने बताया कि कोरोना केसेज मिलने के बाद कटरा में मौजूद यूनिवर्सिटी के काकरयाल कैंपस को बंद कर दिया गया है।
तेलंगाना सरकार ने सभी प्रकार की रैलियों, सार्वजनिक सभाओं और सामूहिक सभाओं पर रोक लगा दी है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 1,000 रुपए का जुर्माना सख्ती से लागू करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और तीन अन्य जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क बंद करने के आदेश दिए हैं। सरकारी और निजी कार्यालय 50त्न कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे। यह पाबंदी 12 जनवरी तक लागू रहेगी।
कर्नाटक के मंत्री बीसी नागेश कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शनिवार को उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। नागेश ने बताया कि मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और सभी प्रिकॉशन और दवाइयां ले रहा हूं।
कर्नाटक में 3 महीने बाद 1000 से ज्यादा कोविड केस; अकेले बेगलुरु में राज्य के 78त्न संक्रमित मिले
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना के 1,033 केस दर्ज किए गए। यह मामले पिछले 107 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। आखिरी बार राज्य में ऐसी स्थिति 16 सितंबर को देखी गई थी, जब यहां कोरोना के 1000 से ज्यादा केस मिले थे। वहीं, बेंगलुरु में 810 नए केस मिले हैं, जो राज्य के कुल नए मामलों का 78त्न है। बेगलुरु में 6 महीने बाद इतने केस मिले हैं। पिछली बार 30 जून को शहर में 213 कोरोना केस मिले थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26