कांग्रेस के 10 जिलाध्यक्ष हुये पावरफुल - Khulasa Online कांग्रेस के 10 जिलाध्यक्ष हुये पावरफुल - Khulasa Online

कांग्रेस के 10 जिलाध्यक्ष हुये पावरफुल

जयपुर। कांग्रेस में संगठन का पद प्राप्त कर रहे कार्यकर्ताओं को दोहरा लाभ मिलेगा. एक व्यक्ति-एक पद के सिद्धांत से परे जाते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष अब दोहरी जिम्मेदारी संभालेंगे. कांग्रेस के 10 जिला अध्यक्षों को शुक्रवार को ही जिला बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्षों के तौर पर नियुक्ति दी गई है. पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. यानि कांग्रेस जिलाध्यक्ष बने तो समिति में भी उपाध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. दूसरा पद हासिल करने के बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और ज्यादा पावरफुल हो जायंगे. वे उपाध्यक्ष के तौर पर जिला स्तर पर मीटिंग भी ले सकेंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री से इस तरह की मांग की थी कि कांग्रेस जिला अध्यक्षों को जिले की मीटिंग में बैठने की व्यवस्था की जाए. अब समिति उपाध्यक्ष के तौर पर वे ना केवल बैठकों में शामिल हो सकेंगे बल्कि बैठक बुला भी सकेंगे. वहीं अब चर्चाएं इस बात की भी है कि क्या पीसीसी चीफ के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे डोटासरा राज्यस्तरीय समिति में उपाध्यक्ष बनेंगे? राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति उपाध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलता है.
गुजरात में नहीं होगा सीएम का चेहरा!
उधर गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ. रघु शर्मा ने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस गुजरात चुनाव में भी सीएम का चेहरा घोषित नहीं करेगी. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कुछ अपवादों को अगर छोड़ दें तो कांग्रेस किसी भी राज्य में चेहरा घोषित कर चुनाव नहीं लड़ रही है. पार्टी सामूहिक रूप से चुनाव लड़ती है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26