Gold Silver

इस तारीख से घोषित होगी स्कूलों की छुट्टियां

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में स्कूली परीक्षाओं के परिणाम सोलह मई को घोषित किये जाएंगे और सत्रह मई से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे। इससे पहले रिजल्ट घोषित करने की लास्ट डेट तीस अप्रैल थी लेकिन गर्मी के कारण स्कूल स्तर पर परीक्षा 11 मई तक होने के कारण अब परिणाम घोषित करने की तिथि में बदलाव किया गया हे। दरअसल, कोरोना के कारण लगातार तीसरा सेशन बाधित हो रहा है। आमतौर पर स्कूलों की परीक्षा व रिजल्ट का प्रोसेस खत्म होने के बाद एक मई से स्कूल में नया सेशन शुरू हो जाता था लेकिन इस बार परीक्षा ही खत्म नहीं हुई। खासकर सरकारी स्कूलों में परीक्षाएं ग्यारह मई को खत्म होंगी। इसके बाद सोलह मई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ऐसे में सत्रह मई से छुट्टियां हो जाएगी। गर्मी की ये छुट्टियां कब तक है, ये अभी तय नहीं है। दरअसल, नया सेशन शुरू करने की तिथियां सरकार के स्तर पर तय नहीं हुई है। शिक्षा विभाग ने 24 जून से सेशन शुरू करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा हुआ है, जिसे स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। ऐसे में गर्मी की छुट्टियां सत्रह मई से 23 जून तक हो सकती है।

Join Whatsapp 26