स्कूल प्रशासन दे रहा फर्जी प्रमाण पत्र, छात्रों की जिंदगी दांव पर, डीईओ ने मान्यता निरस्त के लिए निदेशक को भेजा - Khulasa Online स्कूल प्रशासन दे रहा फर्जी प्रमाण पत्र, छात्रों की जिंदगी दांव पर, डीईओ ने मान्यता निरस्त के लिए निदेशक को भेजा - Khulasa Online

स्कूल प्रशासन दे रहा फर्जी प्रमाण पत्र, छात्रों की जिंदगी दांव पर, डीईओ ने मान्यता निरस्त के लिए निदेशक को भेजा

बीकानेर. ब्यावर में एक स्कूल प्रशासन की ओर से फर्जी प्रमाण पत्र देने का मामला सामने आया है। जिससे हजारों बच्चों की जिदंगी दांव पर लग गई है। ऐसे में शिक्षा विभाग व निदेशालय स्तर पर मान्यता निरस्त करने के अभी तक आदेश नहीं निकाले गए है। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक परेशान है और स्कूल की मान्यता निरस्त करने के लिए निदेशालय पहुंचे। अभिभावकों ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिलकर स्कूल की मान्यता निरस्त करने की मांग की। इसके बारे में निदेशक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। अभिभावक
अमित प्रजापत ने बताया कि कंचन देवी जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल की चार शाखाएं है जिनके अंदर स्कूल मालिक की ओर से बच्चों को फर्जी प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। इस संबंध में ब्यावर के पार्षदों की शिकायत करने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस स्कूल की जांच करवाई। जांच में स्कूल पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद ब्यावर के जिला शिक्षा अधिकारी ने मान्यता निरस्त करने के आदेश 9 जुलाई को निकाल दिए थे और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर मान्यता निरस्त करने की बात कही। लेकिन अभी तक निदेशालय स्तर पर स्कूल की मान्यता निरस्त नहीं हुई है। इस संबंध में दूसरी बार निदेशक से मिलने बीकानेर आए है। प्रजापत ने बताया कि इस स्कूल में पढ़ने वाले करीब चार हजार बच्चों की जिंदगी दांव पर लगी है।
नूतन बाल शिक्षा समिति ब्यावर अधीन के चलने वाली तीनों विद्यालयों जिनमें केडी जैन उमावि नरबदखेड़ा, कंचन देवी उमावि मेवाड़ी गेट व कंचन बाल नूतन बाल विद्या मंदिर बलाड़ रोड में
भारी अनियमितताएं पाए जाने के मामले को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक ने तीनों विद्यालयों की मान्यता निरस्त करते हुए इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों का
समायोजन नजदीकी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अभिभावकों की सहमति अनुसार किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही तीनों विद्यालयों का रिकॉर्ड नरबदखेड़ा के राजकीय विद्यालय सुरक्षित रखे जाने की अभिशंषा की है। जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जाटव ने माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक को पत्र लिखते हुए बताया कि केडी जैन उमावि नरबदखेड़ा, ब्यावर कंचन देवी उमावि मेवाड़ी गेट ब्यावर एवं कंचन बाल नूतन विद्या मंदिर बलाड़ रोड ब्यावर के विरूद्ध कई बार शिकायतों को लेकर विद्यालय के दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में नूतनबाल शिक्षा समिति ब्यावर के अधीन तीन विद्यालय संचालित है। शिकायतों के आधार पर प्राथमिक जांच प्रतिवेदनों उक्त तीनों विद्यालयों की मिलीभगत के चलते छात्र.छात्राओं को एक विद्यालय में प्रवेश दिया जाकर बगैर अभिभावक की सहमति के विद्यार्थियों का स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जारी करते हुए छात्र के नाम या उपनाम आदि में परिवर्तन बिना किसी सक्षम स्वीकृति के कर दिया जाता है। जिसे कई अभिभावकों द्वारा गंभीरता से लेते हुए विद्यालयों के विरूद्ध शिकायतों कार्यालय में जिला कलक्टर के समक्ष जनसुनवाई के अंतर्गत प्रस्तुत कर दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी जाटव ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक को लिखे पत्र में यह भी बताया कि छात्रा रिया प्रजापति पुत्री अमित प्रजापतिए छात्र सोहेल खान पुत्र जाकिर हुसैन, छात्र नवीन सिंह राठौड़ व छात्रा अक्षिता प्रजापत के परिजनों द्वारा की गई शिकायतों पर जहां एक ओर छात्र.छात्राओं के एसआर नंबर तक परिवर्तित हो रहे है तो वहीं जिस विद्यालय के नाम से छात्र टीसी लेकर आया है उसे उस विद्यालय में न डालकर अन्यत्र विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है। विद्यालयों के खिलाफ अनियमितताओं की शिकायत क्षेत्रीय पार्षद के पुत्र अमित प्रजापति ने भी कर रखी है। इसके चलते विद्यालय की एक बिल्डिंग पर अभी तक ताला लटका हुआ है। इस संबंध में छात्रों के अभिभावकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिलकर ज्ञापन दिया। निदेशक ने अधिकारियों से कार्रवाई करने व अभिभावकों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26