एसबीआई ने एटीएम से रूपये निकालने के नियमो मे किया बडा बदलाव

एसबीआई ने एटीएम से रूपये निकालने के नियमो मे किया बडा बदलाव

दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI याने की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्वयं के SBI ATM से रुपए निकालने के नियम में बदलाव कर दिया है। यह बदलाव रेंज के तीनों जिलों के SBI ATM में लागू हो गए है। जानकारी के अनुसार अब SBI के उपभोक्ताओं को SBI ATM से रुपए निकालने के दौरान चार अंक का OTP दिया जाएगा। यह OTP पंजीकृत मोबाइल पर आएगा। यह नियम एक बार में 10 हजार से अधिक रुपए निकालने के लिए लागू कर दिया।

अगर आपका अकाउंट SBI में है तो फिर अब ATM से रुपए निकालने के दौरान पंजीकृत मोबाइल पास में रखना जरूरी होगा। असल में SBI ने SBI ATM से कैश निकासी के नियमों में बदलाव कर दिया है। SBI ने SBI ATM से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया है। इस नियम को जिले में भी लागू कर दिया गया है। अब SBI के ATM से पैसे निकालने केे दौरान OTP जरूरी डालना होगा। इस नए नियम में ग्राहक बिना OTP के कैश की निकासी नहीं कर पाएंगे।

– इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
– यह ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा।
– एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

– नकद निकासी के लिए ग्राहक को इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा।
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने से पहले करें 84 महादेव के दर्शन, खुल जाएगा सोया हुआ भाग्य

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |