Gold Silver

शनिवार का राशिफल:मिथुन राशि के लोग पैसों से संबंधित काम में लापरवाही न करें, तुला राशि के लोग दूसरों पर निर्भरता कम करें

 

मेष : करीबी लोगों के साथ चर्चा करते हुए वर्तमान को समझने की कोशिश करें। लोगों के विचारों को आप जब तक जान नहीं पाएंगे, तब तक एक-दूसरे के साथ के संबंध सुधारना संभव नहीं होगा। परिवार के लोगों को वक्त देने की कोशिश करें। परिवार संबंधित समस्याओं को समझाने की कोशिश करें।

वृषभ : लोगों को दिए गए वचन का पालन करना होगा। सीमित विचारों से निकलकर नई बातों का अनुभव लेने की कोशिश करें। जो बातें कठिन महसूस हो रही हैं, उन्हें सुलझाने का रास्ता ढूंढ पाएंगे। हाथ में लिए गए काम में यश प्राप्त होता हुआ नजर आ रहा है।

मिथुन : पैसों से संबंधित कामों को गंभीरता से लें। कुछ निर्णय आपके द्वारा बदले जाएंगे। पैसों से जुडी चिंता की वजह से आप मेहनत ज्यादा करेंगे। अभी की परिस्थिति को नकारात्मक न समझें।

कर्क : एकांत में समय बिताकर काम से जुड़ी हर एक समस्या को सुलझाने की कोशिश करें। आज व्यस्तता बढ़ती हुई नजर आ रही है। काम से संबंधित बनाई गई योजना सफलता दिलाएगी। व्यक्तिगत जीवन के बारे में अधिक विचार न करें। जिस प्रकार से करियर में स्थिरता आएगी, उसी प्रकार से खुद के लिए विश्वास बढ़ता हुआ नजर आएगा।

सिंह : किसी व्यक्ति के साथ हुई मुलाकात आपको आनंद दे सकती है। दिन की शुरुआत में भागदौड़ रहेगी, लेकिन काम की वजह से प्रसन्नता भी रहेगी। परिवार के लोगों के साथ हो रहे विवाद सुलझ जाएंगे। मित्र परिवार के साथ बदलते हुए संबंधों की वजह से मानसिक तकलीफ होगी।

कन्या : पुरानी बातों के बारे में विचार करके खुद के लिए ही तकलीफ बढ़ा सकते हैं। अपने विचार और निर्णय की वजह से अन्य लोगों पर दबाव न बने, इस बात का ध्यान रखें। किसी व्यक्ति के साथ बात करते समय उनकी मानसिक स्थिति को ठीक से समझने की कोशिश करें।

तुला : अन्य लोगों पर बनी निर्भरता को कम करके व्यक्तिगत निर्णय लेने की कोशिश करें। एक ही बार पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। मानसिक रूप से होने वाली दुविधा आपके लिए अपयश का कारण बन सकती है।

वृश्चिक : काम की गति बढ़ाने के लिए कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है। लोगों के साथ सुधरते संबंधों की वजह से आपको मदद प्राप्त हो सकती है। प्रभावशाली लोगों का साथ मिलता रहेगा। परिवार के लोगों का विश्वास प्राप्त करना आसान होगा। उनके द्वारा दिखाए गए विश्वास का गलत फायदा न उठाएं।

धनु : स्वभाव के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं के बारे में जागरूकता रखें। गुस्से में लिए गए निर्णय की वजह से आप खुद का नुकसान करते हुए नजर आ रहे हैं। अभी भावनात्मक उतार-चढ़ाव महसूस होगा। भावनाओं पर ध्यान देकर निर्णय लेने की गलती न करें।

मकर :जीवन की भागदौड़ से खुद को थोड़ा दूर रखें, आराम करने की कोशिश करें। मानसिक रूप से थकान रहेगी। अपनी जिम्मेदारियों को किसी व्यक्ति के साथ बांटने की कोशिश करें। यदि जिम्मेदारियां बांटना संभव नहीं हैं तो भावनात्मक रूप से होने वाली तकलीफ के बारे में चर्चा जरूर करें।

कुंभ : पुराने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए वर्तमान में बदलाव करने की कोशिश करें। फिर भी कुछ गलतियां दोहराई जाने की संभावना है। मन में उत्पन्न होने वाली इनसिक्योरिटी को ठीक से समझकर उसे दूर करने की कोशिश करें। बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपनी क्षमता के अनुसार काम करते रहें।

मीन : आपके द्वारा तय किया गया लक्ष्य पूरा हो सकता है। बढ़ता हौसला नई बातों को सीखने के लिए उपयुक्त साबित होगा। आर्थिक परिस्थिति सुधरती हुई नजर आ रही है, लेकिन नए खर्चे न हो, इस बात का ध्यान रखें।

Join Whatsapp 26