सरुप ब्राइडल स्टूडियों का शुभारंभ

सरुप ब्राइडल स्टूडियों का शुभारंभ

बीकानेर। पुरानी गिनानी गायत्री माता मंदिर के नजदीक सरूप ब्राइडल स्टूडियो का उदघाटन आज बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया। सरूप ब्राइडल स्टूडियो की संचालिका श्रीमति सरोज गहलोत ने मुख्य अतिथि सुश्री सिद्धि कुमारी जी को स्टूडियो का मुआयना करवाते हुए महिलाओं के लिए बयूटी पार्लर सम्बन्धी ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, लेटेस्ट हेयर कटींग, मेनिक्योर पेडीक्योर, हेयर स्पा और पार्लर सम्बन्धी समस्त सुविधाओं के बारे में बताया जो उनके स्टूडियो में महिलाओं को उचित दर पर मिलेगी। उद्धघाटन से पूर्व दोनों अतिथियों का माल्यापर्ण से स्वागत संचालिका सरोज गहलोत ने करते हुए मोमेंटो प्रदान किये।सरोज गहलोत के अनुसार उनके इस पार्लर पर ब्यूटी पार्लर कोर्स, मेंहदी कोर्स आए हेयर कटिंग कोर्स भी महिलाओं को करवाने की सुविधा मिलेगी।पार्लर पर सौंदर्य प्रसाधन के समस्त आइटम भी मिलेंगे।पार्लर के उदघाटन के अवसर पर ब्यूटीशियन रेखा भाटी, उर्मिला तंवर , सरिता भाटी, नीलू तंवर, गीतांजलि गहलोत, मंजू तंवर, रचना गहलोत, जया, मोनिका आदि उपस्थिति रहे!

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |