घर में 15वीं कन्या जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया - Khulasa Online घर में 15वीं कन्या जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया - Khulasa Online

घर में 15वीं कन्या जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया

बीकानेर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम को ध्यान में रखते हुए आज भी बीकानेर शहर में बेटियों का बोलबाला है तो वहीं बेटी के जन्म उत्सव पर खुशियां मनाने वालों में मां करणी के शहर बीकानेर में नवरात्र के उपलक्ष में पांचवे नवरात्रे माता स्कंध का पूजन घर-घर किया जाता है विश्व में लड़की के जन्म को अभी शराब समझने वाले की भी कमी नहीं है ऐसे में लड़का लड़की के भेद भाव मिटाते हुए पँच निवास जोशीवड़ा में भी स्वर्गीय रमन लाल जी जोशी परिवार के पोत्र वधु रँभा देवी पत्नी भीम जोशी के घर कन्या जन्म में कन्याओं का पूजन भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है घर में 15वीं कन्या के जन्म उत्सव में घर में प्रवेश के लिए घर को फूलों से सजाया गया रंगीन रोशनी से सजाया गया और घर में अलग-अलग प्रकार से डेकोरेशन किया गया तो वहीं कन्या के आगमन पर घर के मुख्य द्वार पर कन्या का पूजन कर कन्या के पैरों से पैरों में कुमकुम से कपड़े पर कन्या का के पैरों के निशान लिए गए लक्ष्मी रूप आई कन्या का घर में प्रवेश बड़े धूमधाम से किया गया तो पूरे घर में कुमकुम से कन्या के पैरों के निशान बनवाए गए बाद में मंदिर में धोक लगाकर सभी महिलाओं और पुरुषों ने खुशियां मनाई मिठाईयां बांटी और लक्ष्मी रूप कन्या के आगमन पर घर में महिलाओं और युवतियों ने नृत्य किया डांडिया रास खेली और घूमर नृत्य भी किया फिर सभी ने मिलकर माता रानी के जयकारे के साथ प्रसाद ग्रहण किया बड़े सौभाग्य की बात है कि पंथनिवास में लगातार 15वी कन्या के प्रवेश पर धूमधाम से उत्सव मनाया गया था

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26