दुकान के पीछे से बेच रहा था समोसे,काटा चालान - Khulasa Online दुकान के पीछे से बेच रहा था समोसे,काटा चालान - Khulasa Online

दुकान के पीछे से बेच रहा था समोसे,काटा चालान

खुलासा न्यूज,बीकानेर । कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पाए पर अलग अलग तहसीलों में कार्यवाहियां की गई है। उपखंड अधिकारी कोलायत व लूणकरणसर कर ओर से दुकान खुली होने पर जुर्माने लगाएं गये। लूणकरणसर में रविवार को मुख्य बाजार में उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ ने कार्यवाही करते हुए धान मंडी गेट के पास तेजा स्वीट होम दुकान में पीछे से समोसे बेचते पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ दस हजार रुपए का चालान काटा। इसके अलावा कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए पाए जाने पर चार अन्य दुकानों के विरुद्ध भी चालान काट कर कार्यवाही की गई। शनिवार देर रात्रि उपखण्ड अधिकारी एवं राजस्व तहसीलदार ने संयुक्त रूप से महाजन के बाजार में कोविड गाइडलाइन की पालना का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर महाजन नायब तहसीलदार महावीर मीणा,नायब तहसीलदार लक्ष्मीचंद पचार मौजूद रहे।उधर कोलायत उपखंड अधिकारी ने तीन वार्डों में चार दुकानदारों पर कार्यवाही की। वार्ड 3 में दो,चार व बारह नंबर वार्ड में एक एक दुकान पर कार्यवाही की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26