साध्वी श्री का गंगाशहर लूणियां कोठी में प्रवेश कल, अष्टान्हिका महोत्सव 27 से - Khulasa Online साध्वी श्री का गंगाशहर लूणियां कोठी में प्रवेश कल, अष्टान्हिका महोत्सव 27 से - Khulasa Online

साध्वी श्री का गंगाशहर लूणियां कोठी में प्रवेश कल, अष्टान्हिका महोत्सव 27 से

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ की वरिष्ठ साध्वीश्री सज्जनमणिप्रवर्तिनी शशि प्रभा म.सारविवार को सुबह नौ बजे गंगाशहर रोड स्थित लूणियां कोठी में अपनी सहवृति साध्वीवृंद के साथ पहुंचेगी। साध्वीश्री के सान्निध्य में 27 अप्रेल से मई तक गंगाशहर रोड की ही श्री पाश्र्वचन्द्र सूरि गच्छीय दादाबाड़ी में आठ दिवसीय (अष्टान्हिकामहोत्सव होगा। महोत्सव के प्रमुख संघवी व वरिष्ठ श्रावक राजेन्द्र लूणियां व श्राविका शशि लूणियां है।

प्रमुख संघवी राजेन्द्र लूणिया ने बताया कि संघवी श्रीकृष्णा लूणियां व अंजू लूणियां के वर्षीतप के उपलक्ष्य में होने वाले महोत्सव के पहले दिन 27 अप्रेल को श्री पाश्र्वचन्द्र सूरि गच्छीय दादाबाड़ी सुबह साढ़े सात बजे से कुंभ व दीपक स्थापनाज्वारारोपणपंच कल्याणक पूजा, 28 अप्रेल से मई तक सुबह साढ़े आठ बजे से नौ बजे तक नियमित प्रवचन होंगे। उन्होंने बताया कि दादाबाड़ी में 28 अप्रेल को सुबह साढ़े नौ बजे बजे रत्नत्रय पूजा, 29 अप्रेल को नवपद पूजा, 30 अप्रेल को 18 अभिषेकएक मई रविवार को 27 जोड़ों द्वारा उवसग्गहरं महापूजन, 2 मई को 44 जोड़ों द्वारा भक्तामर महापूजन, 3मई अक्षया तृतीया को सवा ग्यारह बजे वर्षीतप पारणादोपहर सवा बारह बजे लघु शांति स्नात्र पूजा व रात आठ बजे भक्ति संध्या, 4 मई बुधवार को सुबह नौ बजे सुकृत अनुमोदनार्थ महोत्सव व दोपहर ढाई बजे से दादा गुरुदेव की पूजा का आयोजन होगा। -शिवकुमार सोनी, स्‍वतंत्र पत्रकार, बीकानेर

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26