
CM नहीं बनने पर सचिन का छलका दर्द






खुद के सीएम नहीं बनने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि चेहरे सभी के सामने होंगे। भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है, किसी को नहीं पता। मेरा ऐसा मानना है कि किस्मत में जो लिखा है उसे कोई छीन नहीं सकता और जो नहीं लिखा है उसे कोई दे नहीं सकता। अपना काम करते रहो जो होगा सो होगा। पब्लिक से वादे किए हैं वे पूरे करें, ताकि दोबारा जनता के बीच जाएं तो सीना चौड़ा करके जाएं। सचिन पायलट एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे।


