सावधान...राजस्थान, घातक है ओमिक्रॉन, चिकित्सा विभाग में ऊपर से नीचे तक मची खलबली - Khulasa Online सावधान...राजस्थान, घातक है ओमिक्रॉन, चिकित्सा विभाग में ऊपर से नीचे तक मची खलबली - Khulasa Online

सावधान…राजस्थान, घातक है ओमिक्रॉन, चिकित्सा विभाग में ऊपर से नीचे तक मची खलबली

जयपुर: राजधानी जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से आए एक ही परिवार के चार सदस्यों के कोरोना पॉजिटीव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है. विभाग ने इन सभी यात्रियों को “ओमिक्रॉन” संदिग्ध मानते हुए आरयूएचएस में आइसोलेट किया है, साथ ही इनके सैम्पलों की जीनोम सिक्वेसिंग शुरू कर दी है…इसके साथ ही कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर परिवार के सम्पर्क में आए लोगों को सूचिबद्ध कर सैम्पल भी लिए जा रहे है. इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चिंता की बात ये है कि किसी भी पॉजिटिव मरीज को सिम्पटप्स नहीं है, जिसके चलते यह आशंका हो गई है कि कही थर्ड लहर के रूप में बगैर लक्षणों के कोरोना दस्तक तो नहीं दे रहा है.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरी दुनियाभर में एकबार फिर दहशत फैला दी है. खासतौर पर दक्षिण अफ्रिका और आसपास के देशों में सर्वाधिक केस सामने आ रहे है, जिसके चलते वहां से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस बीच प्रदेश की राजधानी जयपुर में दक्षिण अफ्रिका से आए एक ही परिवार के चार सदस्यों के कोरोना पॉजिटीव पाए जाने से हड़कम्प मच गया है. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने देर रात सभी को आरयूएचएस अस्पताल भेज कर आईसोलेट कर दिया है. इनके सैम्पल को जीनोम सिक्वेसिंग के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में भेजे गए हैं. चिकित्सा विभाग ने इस परिवार की पूरी ट्रेवल हिस्ट्री और मूमेंट का पता किया तो कई चिंताजनक बातें सामने आई है. यह परिवार न सिर्फ जयपुर में आने के बाद अपने रिश्तेदारों से मिला, बल्कि 28 नवम्बर को सिटी पैलेस में आयोजित शादी समारोह में भी शामिल हुआ है. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने परिवार के सम्पर्क में आए सभी लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है.

दरअसल, ये परिवार 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रिका से दुबई होते हुए जयपुर आया था। खास बात यह है कि किसी को भी कोई सिम्पटप्स नहीं है। लेकिन इनके पॉजिटीव होने का खुलासा भी चौंकाने वाला है। चिकित्सा विभाग के मुताबिक राजधानी के आदर्श नगर में रहने वाले एक शख्स को अपना ऑपरेशन कराना था। ऑपरेशन से पहले कोरोना का टेस्ट कराना होता है। जिसमें वो शख्स पॉजिटीव आया। जिसके बाद कॉन्ट्रैक्ट ट्रैसिंग के जरिए परिवार के अन्य 14 सदस्यों की रिपोर्ट कराई गई तो चार और सदस्य प़ॉजिटीव मिले। जब इन सभी से गहनता से जानकारी जुटाई गई तब सामने आया कि ये सभी लोग दक्षिण अफ्रिका से आए परिवार के सम्पर्क में आए थे। अब दक्षिण अफ्रिका से आने वाले परिवार के कॉन्टैक्ट में आने वाले सभी लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26