
सोनिया से कल पायलट करेंगे मुलाकात, खुद के ‘फ्यूचर रोल’ को लेकर होगी बात






जयपुर: राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की अटकलों के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि सचिन पायलट कल सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
कल दोपहर 12 बजे सचिन पायलट राजधानी दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे इस मीटिंग में पायलट के खुद के ‘फ्यूचर रोल’ को लेकर बात करेंगे बता दें कि सचिन पायलट आज रात ही दिल्ली पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को दिल्ली दौरे किया था इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कि इसके बाद आज उन्होंने 10, जनपथ पर सोनिया गांधी से शिष्टाचार भेंट की. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीएम गहलोत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति का फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है


