बीकानेर/ परिवार गया हुआ था बाहर, आग से आशियाना जला, नकदी स्वाहा - Khulasa Online बीकानेर/ परिवार गया हुआ था बाहर, आग से आशियाना जला, नकदी स्वाहा - Khulasa Online

बीकानेर/ परिवार गया हुआ था बाहर, आग से आशियाना जला, नकदी स्वाहा

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  जसरासर क्षेत्र की ग्राम पँचायत बेरासर में आज दोपहर को आगजनी से जेठाराम मेघवाल का घर जलकर राख हो गया । इसके पड़ोसी किसान के घर भी आग की चपेट में आ गए। बेरासर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सारण ने बताया कि जेठाराम मेघवाल का परिवार किसी काम से बाहर गए हुए थे । दोपहर को अचानक घर मे आग की लपटे दिखाई दी, जिससे पड़ोसी किसान भागकर आए पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने के प्रयास किया लेकिन पड़ोसी मकान कच्चे होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया ।  ग्रामीणों ने आग और काबू भी पा लिया सूचना मिलने पर नुकसान रिपोर्ट के लिए पटवारी व जसरासर पुलिस भी पहुँची।

पटवारी की नुकसान रिपोर्ट के आग से जेठाराम मेघवाल का कच्चा घर जलकर राख हो गया व इस घर में रखे स्वयं सहायता समूह के 60 हजार नगदी,आभूषण, घरेलू सामान,राशन पानी व रहने पहरने के वस्त्र तक आग की भेंट चढ़ गया उसके पड़ोसी गोविंदराम के घर आग की चपेट में आ गया जिसमें एक झोपड़ा एक छपरा जलकर राख हो गया इसमें रखे घरेलू सामान,अनाज व पशु चारा जल कर राख हो गया।

पशिचमी में स्थित पड़ोसी श्रवणराम के घर मे एक झोपड़ा व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इससे हुवे नुकसान की भरपाई के लिए गांव के श्री वीर तेजाजी ग्रुप के अध्यक्ष नवरत्न सारण ने एक मुहिम चलाई जिसमे सरपंच द्वारा दोनों परिवारों को 15 हजार रुपये एंव खाद्य सामग्री दी एंव श्री बालाजी सामाजिक संगठन द्वारा दोनों परिवारों को अध्यक्ष सुशील सारस्वत द्वारा 15-15 हजार रुपये की राशि का चेक दिया एंव अन्य लोगो ने भी काफी सहयोग किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26