
सचिन पायलट पहुंचे बीकानेर, सर्किट हाऊस में स्वागत, सुबह आठ बजे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नागौर से बीकानेर पहुंच गए हैं। जहां सर्किट हाऊस में कांग्रेस नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी सूत्रों के अनुसार सुबह आठ बजे सचिन पायलट ने सभी कार्यकर्ताओं से मिलने का समय दिया है। स्वागत करने वालों में राजकुमार किराडू, राजेन्द्र मूंड, गजेन्द्र सांखला, विरेन्द्र बेनीवाल, रेवंतराम पंवार, तनवीर मालावत, सुशीला सींवर, हरिराम बाना, अरूण व्यास, सलीम भाटी, प्रलहाद सिंह मार्शल, श्याम सिंह भाटी, प्रभू गोदारा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। ज्ञात रहे कि मंगलवार सुबह पायलट बीकानेर से हनुमानगढ़ जाएंगे।


