Gold Silver

रूस-यूक्रेन जंग 21वां दिन: खार्किव में यूक्रेन के 500 नागरिक मरे, 800 मिलियन डॉलर सैन्य मदद की

नईदिल्ली. रूस-यूक्रेन जंग का आज 21वां दिन है। रूस लगातार यूक्रेनी शहरों में नागरिक इलाकों पर बमबारी कर रहा है। यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर खार्किव में रूसी सेना की गोलाबारी में कम से कम 500 नागरिक मारे गए हैं। शहर की इमरजेंसी सर्विसेज एजेंसी ने आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

दूसरी तरफ रूसी हमले से निपटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन को करीब 6204 करोड़ रुपए 800 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद देने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आज अमेरिकी कांग्रेस संसद को संबोधित करेंगे।

Join Whatsapp 26