Gold Silver

टोल पर हंगामा, भिड़्े टोल कर्मी व ट्रक चालक

बीकानेर। टोल टैक्स को लेकर टोल नाके पर हंगामे की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर आये दिन टोलकर्मियों व वाहन चालकों के बीच मारपीट की नौबत तक आ रही है। रविवार सुबह भी जिले के एनएच-62 के भाडेरा गांव स्थित टोल प्लाजा पर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालकों व टोल कर्मियों के बीच टोल टैक्स को लेकर आपसी बोल-चाल हो गई थी, कुछ ही देर में यह बोल-चोल तोडफोड़ व हंगामे में बदल गई। जहां ट्रक चालकों ने टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम में तोडफ ोड़ कर डाली। बीच-बचाव करने पहुंचे टोल कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई। जिससे चार-पांच टोल कर्मियों के चोटे आई, जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उपचार कर छुट्टी दे दी गई। इस घटना को लेकर टोलकर्मियों ने ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26