Gold Silver

बच्चे की मौत के बाद हंगामा, तबीयत बिगड़ने पर लाए थे आरएमपी के पास

श्रीगंगानगर। जिले के श्रीबिजयनगर में आठ माह के बच्चे की मौत के बाद सरकारी अस्पताल में हंगामा हो गया। असल में बच्चे के माता-पिता उसे लेकर कस्बे के एक आरएमपी के पास गए थे। वहां बच्चे की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। बच्चे के पिता का आरोप है कि आरएमपी ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। परिजन बच्चे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरएमपी के यहां आठ माह के बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही एसएचओ रामचंद्र कस्वां अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाया। आरोपी आरएमपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद परिजन शव लेने को माने। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जुट गए। यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला व्यक्ति यहां गांव 76 जीबी के ईंट भट्‌ठे पर परिवार सहित मजदूरी करता है। गुरुवार को उसके आठ माह के बच्चे की तबीयत खराब थी। इस पर वह उसे लेकर शहर के आरएमपी सीआर वर्मा के यहां पहुंचा। वहां आरएमपी ने इलाज करते हुए इंजेक्शन लगाया। इससे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। बच्चे के पिता का आरोप है कि आरएमपी वर्मा के इलाज में लापरवाही बरतने के कारण बच्चे की मौत हुई। बच्चे के पिता ने आरएमपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.दिनेश कुमार का कहना है कि संबंधित आरएमपी की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चे को अस्पताल लाने के समय उसकी मौत हो चुकी थी।

Join Whatsapp 26