Gold Silver

रोट्रेक्ट क्लब के मासिक समाचार पत्र वी राट्रैक्टर का विमोचन

बीकानेर। रोटरी सत्र 2020 – 21 के प्रथम दिन रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर द्वारा अपना प्रथम समाचार पत्र प्रकाशित किया। जिसका विमोचन बुधवार को किया गया। क्लब अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा ने बताया कि क्लब एवं रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट के सभी सदस्यों एवं आम जन तक क्लब की गतिविधियों को निरंतर जानकारी एवं सामाजिक सरोकार के प्रकल्प की सूचना पहुंचाने हेतु क्लब द्वारा मासिक इस समाचार पत्रिका का प्रकाशन किया जाएगा। वी रोट्रेक्टर नामक इस पत्रिका के संपादक रोहित पच्चीसिया ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक सुशील कुमार जी एवं उप महाप्रबंधक बीपन गुप्ता जी, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के प्रांत पाल निर्वाचित (2022-23) राजेश चुरा, डिस्ट्रिक्ट रोटरेक्ट रिप्रेजेंटेटिव सुरेंद्र जोशी एवं अन्य रोटरी और रोटरेक्ट साथियों की उपस्थिति में रोटरी भवन सादुल गंज में प्रथम पत्रिका का विमोचन किया गया। विदित रहे रोट्रेक्ट क्लब सामाजिक सेवा के हर क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहता है।

Join Whatsapp 26