रोही में लेकर जाकर तोड़ डाले पैर






बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे से एक युवक को कुछ लोग नोखा रोही में ले जाकर उसके साथ मारपीट कर फैंक गये। नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखा में रहने वाले मांगीलाल बिश्नोई ने नोखा थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि श्रवण जाखड़, धर्मपाल जाखड़ व 10-12 अन्य जनों ने मुझे रायसर फांटे के पास के पास एक गाड़ी में डालकर ले गये रास्ते भर उन्होने मेरे साथ मारपीट की बाद में कूदसू रोही में ले गये जहां पहले उन्होंने लाठी से मेरे पैर तोड़ दिये और मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की बाद में मेरी जेब में रखे दस हजार रुपये निकल कर ले गये व मेरा मोबाइल भी छीनकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी को दी गई है।


