
सदर थाना क्षेत्र में बैंक के कलेक्शन कर्मचारी से लूट,1 लाख रुपए से भरा बैग पार किया






श्रीगंगानगर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने एक प्राइवेट बैंक के कलेक्शन कर्मचारी से रुपए से भरा बैग लूट लिया। आरोपियों ने पीडि़त से मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गया। कुछ समय बाद उसे होश आया तो उसके पास एक महिला और एक किशोर खड़े थे। उन्होंने उसे होश में लाने में मदद की। वारदात शनिवार को साढ़े तीन बजे हुई। इसके बाद पीडि़त के बेहोश हो जाने से इस संबंध में रात को मामला दर्ज किया गया।
गांव नौ एलएनपी का रहने वाला है पीडि़त
पीडि़त महबूब खान गांव नौ एलएनपी का रहने वाला है। वह एक्सिस बैंक के लिए कलेक्शन का काम करता है। शनिवार सुबह वह कलेक्शन के लिए घर से निकला था। इस दौरान उसने गांव रोटांवाली, लाधूवाला और कई अन्य गांवों में रुपए एकत्र किए। करीब दस जगह से एकत्र किए लगभग एक लाख रुपए से भरा बैग लेकर व लौट रहा था। गांव नाथांवाला के आसपास के इलाके में उसके मोटरसाइकिल को चार युवकों ने घेर लिया। इन लोगों ने उसे घेरते ही पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से उसे बेहोशी आ गई और वह वहीं गिर गया। जब उसे होश आया तो उसके पास एक महिला और किशोर खड़े थे तथा उसका बैग गायब था। इस पर उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। देर रात इस संबंध में सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


