
खुशखबरी: इस रूट पर शुरू हुई रोडवेज की बस



खुशखबरी: इस रूट पर शुरू हुई रोडवेज की बस
बीकानेर। हरियाणा के कैथल से बरेली, पुष्कर व बीकानेर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब जिले से यूपी के बरेली, पुष्कर व बीकानेर के जाने के लिए सीधी बस मिलेगी। कैथल डिपो ने एक अक्टूबर से तीनों जगहों के लिए बस सेवा शुरू की है। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2008 में भी इन रूटों पर बस चलाई जाती थीं, परंतु पिछले कई साल से बसों की कमी होने के कारण इन रूटों पर बसों का संचालन बंद कर दिया था। कैथल डिपो के बेड़े में अब नई बसें शामिल हो चुकी हैं। इस समय कैथल डिपो में बसों की संख्या 177 पर पहुंच गई है। जिसके चलते तीनों जगहों के लिए दोबारा बस चलाने का फैसला किया गया है। रोडवेज महाप्रबंधक अजय गर्ग ने बताया कि इन रूटों पर परमिट खाली पड़े थे। अब कैथल डिपो ने यह परमिट ले लिए हैं। जिसके बाद कैथल डिपो ने इन रूटों पर एक अक्टूबर से बसों को चला दिया है। इससे यात्री कैथल से सीधा बरेली, बीकानेर और पुष्कर जा सकेंगे।

