परिवार की सरकार से गुहार; बेटे की हादसे में मौत, शव जल्द भारत लाया जाए - Khulasa Online परिवार की सरकार से गुहार; बेटे की हादसे में मौत, शव जल्द भारत लाया जाए - Khulasa Online

परिवार की सरकार से गुहार; बेटे की हादसे में मौत, शव जल्द भारत लाया जाए

परिवार की सरकार से गुहार; बेटे की हादसे में मौत, शव जल्द भारत लाया जाए अनूपगढ़। अनूपगढ़ जिले के गांव 365 हैड से कनाडा गए 25 वर्षीय युवक लवली अरोड़ा की सड़क हादसे में मौत से परिवार बुरी तरह से टूट चुका है। वहीं लवली का शव गांव में लाने के लिए श्रीगंगानगर के एक एजेंट के जरिए दिल्ली एम्बेंसी में एप्लीकेशन भी लगाई गई है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों ने भी उच्च स्तर पर वार्ता की है । परिवार ने भारत व कनाडा सरकार से गुहार लगाई गई है कि उनके बेटे का शव जल्दी यहां लाया जाए। मगर अभी तक परिवार को यह पता नहीं है कि उनके बच्चे का शव कब घर पहुंचेगा? जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार का अवकाश आ जाने के बाद अब मंगलवार को रिपोर्ट्स आएंगी, उसके बाद ही कोई सूचना मिल पाएगी कि शव को 365 हैड में लाए जाने की क्या प्रक्रिया रहेगी।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26