नशे में मिला रोडवेज बस का ड्राइवर, जयपुर जाने वाली बस को किया कैंसिल

नशे में मिला रोडवेज बस का ड्राइवर, जयपुर जाने वाली बस को किया कैंसिल

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। प्रदेश भर में बुधवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह भले ही शुरू कर दिया गया हो, लेकिन यहां रोडवेज के बस ड्राइवर ही ट्रैफिक नियमों को धता बताते हुए यात्रियों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। चूरू डिपो में जयपुर जाने वाली बस का ड्राइवर यहां शराब के नशे में धुत मिला। रोडवेज डिपो की एमओ पूजा ने शराबी ड्राइवर का गर्वनमेंट डीबी अस्पताल में मेडिकल करवाया और जयपुर जाने वाली बस को कैंसिल कर दिया।

 

दरअसल, चूरू डिपो की रोडवेज बस मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जयपुर रवाना होनी थी, लेकिन इस बस का ड्राइवर शराब के नशे में मिला। इस बात की हकीकत सामने तब आई, जब रोडवेज डिपो का गार्ड ड्राइवर को लेने के लिए गया तो ड्राइवर नौरत सिंह रावत शराब के नशे में धुत मिला। इसके बाद रोडवेज की एमओ पूजा बीठू शराबी ड्राइवर को डीबी अस्पताल की लेकर पहुंची, जहां उसका मेडिकल मुआयना करवाया गया। इसके अलावा रोडवेज डीपो के वर्कशॉप का गार्ड भी शराब के नशे में मिला, जिसका भी मेडिकल करवाया गया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ड्राइवर और गार्ड के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |